

तहलका न्यूज,बीकानेर।पुष्करणा स्टेडियम में खेले जा रहे मास्टर बच्ची क्लब फुटबाल गोल्ड कप प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मैच खेले गये।पहला मुकाबला मास्टर उदय क्लब व एफसी ब्रदर्स जयपुर के बीच खेला गया।जिसमे पहले हाफ मे शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एफसी जयपुर के खिलाडी ने एक किक से उदय क्लब के गोलकीपर वासु ने शानदार बचाव किया।लगातार हमलावर बनी एफसी ब्रदर्स जयपुर के विनायक ने पहले ही हाफ में गोल करके 1-0 से बढ़त बनाई। पहले हाफ में पिछडऩे के बाद उदय कल्ब ने एक बाद एक हमले बोले।जिस पर उदय क्लब को 45 मिनट वे सफलता मिली।जब उदय क्लब के आशीष ने गोल करके अपनी टीम को 1-1 बराबरी पर ला दिया। खेल समाप्ति तक दोनों टीमों पर बराबरी के उपरान्त पेनेल्टी शूट में उदय कल्ब 4-1 से विजय रही।मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार एफसी ब्रदर्स के विनायक साहू को दिया गया।इसी तरह दूसरा मैच यूथ कल्ब जोधपुर और डीएफए हनुमानगढ़ के मध्य खेला गया।जिसमे डीएफए हनुमानगढ़ 3-0 से विजय रही।दूसरा मैच के मैन ऑफ़ द मैच यूथ कल्ब जोधपुर के पवन को दिया गया।समिति के सचिव भरत पुरोहित ने बताया की शनिवार को भी दो मैच खेले जायेंगे।जिसमें प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भी होगा। पहला मैच मास्टर बच्ची कल्ब और ईलायट जयपुर के बीच खेला जायेगा।वही दूसरा मैच पहला सेमीफाइनल राजस्थान पुलिस व उदय क्लब बीकानेर के बीच होगा। मैच के बाद वरिष्ठ खिलाडिय़ों भंवर पुरोहित और किशन ओझा का सम्मान पधारे हुए अतिथि भागीरथ एवं देवीसिंह राजवी ने किया।
