

तहलका न्यूज,बीकानेर।पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान श्रीगंगानगर केंद्रीय कारागृह में बंद एक बंदी की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मृतक को पहले श्रीगंगानगर और बाद में बीकानेर रेफर किया गया था।पुलिस के अनुसार मृतक चुन्नीलाल पुत्र रातीराम मेघवाल,निवासी गोविंदगढ़,श्रीगंगानगर केंद्रीय कारागृह में बंद था। उसकी तबीयत बिगड़ने पर 24 दिसंबर को पुलिस गार्ड के साथ उसे राजकीय अस्पताल श्रीगंगानगर ले जाया गया। वहां से 25 दिसंबर को हालत गंभीर होने पर पीबीएम अस्पताल बीकानेर रेफर किया गया।पीबीएम अस्पताल में भर्ती बंदी की हालत लगातार गंभीर बनी रही। 26 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस और जेल प्रशासन को इसकी सूचना दी गई।
एनडीपीएस एक्ट में था बंद
पुलिस के अनुसार चुन्नीलाल श्रीगंगानगर जिले में दर्ज एक पुराने आपराधिक मामले में न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय कारागृह में बंद था।मामला एनडीपीएस एक्ट संबंधित बताया गया है।उसे 17 अक्टूबर को जेल भेजा गया था। इस प्रकरण में वह सजायाफ्ता अथवा विचाराधीन बंदी के रूप में जेल में निरुद्ध था। बंदी की मौत की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया और नियमानुसार कार्रवाई शुरू की गई।
न्यायिक अधिकारियों को दी सूचना, जांच जारी
बंदी की मौत की जानकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारियों को दी गई है। प्रारंभिक तौर पर मौत बीमारी के कारण होना बताया जा रहा है।हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
