तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर के कोटगेट थाना इलाके स्थित रानी बाजार क्षेत्र के पट्टी पेड़ा स्थित एक कैफे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसा है।एसएचओ धीरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ‘वेल इन टाइम’ नामक कैफे पहुंची तो कैफै बाहर से ताला लगा हुआ मिला। पुलिस ने ताला खुलवाकर अंदर प्रवेश किया,जहां छोटे-छोटे केबिन बने हुए थे और उनमें कुछ लड़के-लड़कियां बैठे पाए गए।पुलिस ने मौके पर मौजूद लड़कियों को समझाइश देकर छोड़ दिया,जबकि दो युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान कैफे के भीतर बने सभी केबिनों को मौके पर ही तुड़वा दिया गया।पुलिस के अनुसार कैफे के अंदर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई,जिससे गलत गतिविधियों की आशंका स्पष्ट होती है।पुलिस ने कैफे संचालक को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियां दोबारा सामने आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कोटगेट पुलिस शहर के एक अन्य कैफे पर इसी तरह की कार्रवाई कर चुकी है, जहां केबिन हटवाए गए थे।इसके बावजूद शहर में कुछ कैफे धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं,जहां कथित तौर पर नशा परोसने और आपत्तिजनक गतिविधियों के लिए पैसों के बदले लड़के-लड़कियों को सुरक्षित केबिन उपलब्ध करवाने के मामले सामने आ रहे हैं।पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।