

श्रीराम ऑटो मॉल के सीईओ समीर मल्होत्रा ने किया शुभारंभ
तहलका न्यूज,बीकानेर। देश के सबसे बड़े और 140 शहरों में एवं राज्य के जयपुर,जोधपुर,अजमेर,सीकर,बीकानेर सहित अन्य शाखाओं के माध्यम से अब तक करीब आठ लाख निजी व कमर्शियल वाहन बायर व सेलर के माध्यम से विक्रय कर चुकी श्रीराम ऑटो मॉल की एक शाखा का शुभारंभ शनिवार को जयपुर जोधपुर बाइपास पर किया गया। जहां पहले ही दिन ग्राहकों का उत्साह देखते ही बना।श्रीराम ऑटो मॉल की शाखा का शुभारंभ कंपनी के सीईओ एवं डायरेक्टर समीर मल्होत्रा ने किया।कंपनी के जोधपुर ब्रांच के मैनेजर वासुदेव उपाध्याय ने बताया कि बीकानेर में शनिवार को शुरुआती दिन में ही श्रीराम ऑटो मॉल में करीब दो सौ बायर व सेलर ने अपने मनपसंद वाहन को भली भांति जांच परख कर खरीद व बिक्री कर श्रीराम ऑटो मॉल की सफलता पर मोहर लगाई।इस मौके पर कंपनी के सीईओ एवं डायरेक्टर समीर मल्होत्रा ने बताया कि कंपनी पूरी पारदर्शिता के साथ बायर और बीडर को एक प्लेटफार्म प्रदान करती है। जहां जितनी ज्यादा बीड आती है,वाहन की बिक्री हो जाती है।समीर मल्होत्रा ने बताया कि हम यह कार्य 2011 से निरन्तर कर रहे हैं।हमारी योजना है कि हम आगे भी इसे देश के अन्य शहरों में भी लेकर जाएं और टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर तक चाहे वह कमर्शियल हो या निजी,ग्राहक को अच्छी गाड़ी और बेचने वाले को उसका पूरा दाम दिलाएं।इस अवसर पर जोनल हैड बिजनस सुभाष राणा,श्रीराम ऑटो मॉल से जुड़े ओमप्रकाश छींपा,विशाल माथुर,शालु सैन आदि ने आगंतुको का आभार व्यक्त किया।
व्यास कॉलोनी थाना पुलिस में वाटर कूलर एवं प्यूरिफायर भेंट
श्रीराम ऑटो मॉल के शुभारंभ अवसर पर कॉरपोरेट सोशियल रिस्पोन्सिबिलिट (सीएसआर) योजना के अंतर्गत व्यास कॉलोनी पुलिस थाना के लिए एक वाटर कूलर विद वाटर प्यूरिफायर प्रदान किया गया। कंपनी के निदेशक समीर मल्होत्रा, जोनल बिजनेस हैड सुभाष राणा, जोधपुर ब्रांच के मैनेजर वासुदेव उपाध्याय और शालु सैन ने प्यूरिफायर एवं वाटर कूलर भेंट किया ।
