
तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के तहत सहायक प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा) भर्ती-2021 का परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें मेडिसिन में बीकानेर के डॉ. ऋषभ कोचर की पहली रैंक आई है।साक्षात्कार के बाद ब्रॉड स्पेशियलिटी – आर्थोपेडिक्स के 29 एवं जनरल मेडिसिन के 32 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है। इन पदों के लिए साक्षात्कार 22 से 30 दिसंबर तक आयोजित किए गए थे। बीकानेर में डॉ. ऋषभ सहित चार अभ्यर्थियों चयन सहायक प्रोफेसर मेडिसिन के पद पर हुआ है,जिनमें डॉ. रित्विक, डॉ. नवीन स्वामी और डॉ. नवीन जीनगर भी शामिल हैं। डॉ.रित्विक के चौथी रैंक आई है। इसी प्रकार ऑर्थों में डॉ. प्रदीप शेखावत और डॉ. संजय तंवर का चयन सहायक प्रोफेसर के पद पर हुआ है। दोनों पीबीएम हॉस्पिटल में ही यूटीबी पर कार्यरत हैं।
बीकानेर में ही रहकर मरीजों की सेवा करेंगे डॉ. ऋषभ
आरपीएससी सहायक प्रोफेसर मेडिसिन में प्रदेश में पहली रैंक लाने वाले डॉ.ऋषभ बीकानेर में ही रहकर मरीजों की सेवा करना चाहते हैं।पीबीएम हॉस्पिटल में सीनियर प्रोफेसर मेडिसिन डॉ. संजय कोचर के पुत्र डॉ.ऋषभ पल्मोनरी मेडिसिन एवं क्रिटिकल केयर में डीएम हैं।वर्तमान में एक एपेक्स हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहे हैं। उनकी मामा डॉ.अंजू कोचर भी पीबीएम हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग में सीनियर प्रोफेसर हैं।छोटे भाई डॉ. आदित्य कोचर का चयन हाल ही में नियोनेटोलॉजी में डीएम के लिए जोधपुर एम्स में हुआ है।डॉ ऋषभ कोचर के चयन पर युवा नेता सुरेन्द्र कोचर,कुणाल कोचर,कोचर ट्रस्ट के जितेन्द्र कोचर सहित अनेक जनों ने प्रसन्नता जताई है। इसी प्रकार चौथी रैंक लाने वाले डॉ. रित्विक एसपी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ.आरपी अग्रवाल के पुत्र हैं। डॉ.रित्विक पीबीएम में ही यूटीबी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।डॉ ऋत्विक Medicine में MD और UK से Fellowship in Diabetes & Endocrinology भी हैं।वहीं डॉ अग्रवाल के चयन पर हनुमान अग्रवाल,रमेश अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल,श्रीराम अग्रवाल,पवन सारस्वत,कैलाश अग्रवाल सहित कई डॉक्टर्स व गणमान्य लोगों ने भी दी बधाई।

