
तहलका न्यूज,बीकानेर।जिला परिवहन मे पिछले तीन दिन से वाहन कार्य से जुड़ी शाखाओं की सभी खिड़कियां बंद रही। जिससे वाहन रजिस्ट्रेशन,वाहन ट्रांसफर,चालान संधारण,कर प्रमाण पत्र,लोन कैंसिल,लोन चढ़ना ओर अन्य राज्यों से लाए गए वाहनों का पंजीयन संबंधी कार्य बाधित हो रहा है।वाहन स्वामी दूर दराज क्षेत्रों से अपने वाहनों के आवश्यक कागजात बनवाने के लिए बीछवाल स्थित जिला परिवहन कार्यालय आते है और उन्हें विभाग की चालान शाखा,कर शाखा,भारी वाहनों के रजिस्ट्रेशन वाली शाखा ओर निजी वाहनों जैसे कार,जीप,ट्रैक्टर के काम से जुड़ी शाखाओं की खिड़कियां बंद मिलती है और वाहन स्वामी बेरंग बिना आवेदन जमा कराए लौट जाते है।प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन जिला कार्यालय के सभी अधिकारी ओर कार्मिक थ्री डिजिट और विंटेज नंबरों की जांच संबंधी कार्य की ऑडिट में व्यस्त बताए जा रहे है।कार्मिकों की व्यस्तता के कारण आम वाहन स्वामी ओर छोटे मोटे टैक्सी वाहन चालकों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।इधर प्रदेश स्तर पर सड़क सुरक्षा माह चल रहा है और उधर डीटीओ कार्यालय में इस सप्ताह काम बाधित होने के कारण वाहनों के कागजातों के आभाव में चालान कट रहे है।आज परमिट शाखा ओर ड्राइविंग लाइसेंस शाखा को छोड़कर अन्य सभी शाखाओं का काम पूरी तरह ठप्प रहा आगे शनिवार ओर रविवार को अवकाश है ऐसे में वाहन स्वामी शारीरिक,मानसिक ओर आर्थिक नुकसान होने से परेशान है।इस संदर्भ में एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा,एडवोकेट बनवारी लाल एडवोकेट हेमंत जैन,एडवोकेट कैलाश सियाग आदि ने रोष जताया।
