
तहलका न्यूज,बीकानेर।पश्चिम बंगाल के काचीगुड़ा में अनंतपुर स्पोर्ट्स क्लब में इंस्पायर कप 2026 का आयोजन चल रहा है।इंस्पायर कप अंडर-17 गल्र्स फुटबॉल टूर्नामेंट में बीकानेर की मगन सिंह राजवी फुटबॉल क्लब भी हिस्सा ले रही है।कोच विक्रम सिंह राजवी ने बताया कि उक्त टूर्नामेंट में देशभर से 14 फुटबॉल क्लब्स भाग ले रहे हैं।राजवी ने बताया कि ढींगसरी गांव के मगन सिंह राजवी फुटबॉल क्लब ने सेमी फाइनल में पुदवई यूनिकॉर्न फुटबॉल क्लब को 2-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।मैच के दौरान टीम कैप्टन हंसा कंवर ने फ्री किक में शानदार गोल दागा और राजवी क्लब को फाइनल में पहुंचा दिया।फाइनल मुकाबला 10 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे नर्मदा वैली फुटबॉल क्लब से होगा।गौरतलब है कि हाल ही में ढींगसरी में फुटबॉल मैदान और गल्र्स हॉस्टल का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया था। ग्रामीण क्षेत्र की इन बालिकाओं ने फाइनल में पहुंचकर ढींगसरी ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का गौरव बढ़ाया है।
