
तहलका न्यूज़ ,बीकानेर|विनोबा बस्ती में आर.एल जी बालिका सशक्तिकरण संस्थान व महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर के संयुक्त तत्वाधान में नारी वंदन प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया|संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि पिछले कई वर्षों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व हस्त कार्यों में दक्ष करने के लिए नि:शुल्क वर्कशॉप लगा उन्हें मानसिक शारीरिक आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास कर रहे थे और हमें हर्ष हो रहा है यह बताते हुए कि आज के कार्यक्रम के द्वारा हम उन महिलाओं का सम्मान कर रहे हैं जो हमारे प्रयासों से प्रेरित हो आज घर से बाहर निकल कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनी | जिससे दूसरी महिलाओं को भी उन्हें देख प्रेरणा मिले|
महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर केन्द्र अध्यक्ष वीर त्रिलोक चंद बाफ़ना, सचिव वीर चन्द्र कुमार राखेचा ने कहा की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने से महिलाओं को ही नहीं उनके परिवारों, समुदायों और समाज को भी लाभ होता है।
वीर कल्याण चंद चोपड़ा, वीर टोडर मल चोपड़ा ने कहा कि महिलाओं का आर्थिक आत्मनिर्भर होना यह न केवल आर्थिक स्वतंत्रता देती है, बल्कि समाज में अपनी एक पहचान बनाने का अवसर भी प्रदान करती है।इस अवसर पर 12 महिलाओं सुमन अनीता सरिता पूजा मंजू इंदिरा विमला रुकमा पुष्पा मरियम खुशबू रेखा आदि का सम्मान किया गया साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं को स्वेटर, अल्पाहार व नववर्ष के कैलेंडर वितरित किए गए|कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सियोंता की महत्वपूर्ण भूमिका रही|प्रिया भार्गव, स्नेहा शर्मा, शगुन सोलंकी, रोज़ा आदि उपस्थित रहे|
