तहलका न्यूज,बीकानेर।राजस्थान महिला कल्याण मंडल संस्था ने बीकानेर जिले से बाल विवाह के खातमे के लिए शुरू हुए 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत उदासर के पंचायत घर,गाढ़वाला व पेमासर के सरकारी विधालयों मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए।कार्यक्रम में सभी को बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ दिलवाई गई व विद्यार्थियों को बताया गया कि बाल विवाह न केवल कानूनी अपराध है,बल्कि यह बच्चों के भविष्य,स्वास्थ्य और शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।उन्हें स्वयं जागरूक रहने और समाज में भी जागरूकता फैलाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि यदि कहीं भी बाल विवाह की तैयारी या ऐसी किसी घटना की आशंका हो,तो तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना दें।राजस्थान महिला कल्याण मंडल संस्था बीकानेर के जिला समन्वयक आमित कुमार ने बताया के संस्था “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के तहत सभी सरकारी विभागों व एजेंसियों के साथ मिलकर जागरूकता प्रोग्राम आयोजित कर रही है।संस्था एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन परियोजना” के माध्यम से बीकानेर जिले में अर्से से बाल विवाह के खातमे के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही है।जिला प्रशासन एवं अन्य स्टेकहोल्डर के साथ समन्वय स्थापित करके यह अभियान 8 मार्च 2026 तक विभिन्न चरणों में चलाया जाएगा जिसका उद्देश्य बाल विवाह रोकना और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।इन जागरूकता कार्यक्रमों मे पेमासार के व गाढ़वाला के राजकीय विधालयो से प्रधानाचार्य श्रीमती मंजु कडेला,प्रधानाचार्य श्रवण राम,अर्जुन सिंह,रेखा यादव मीना चाहर नीलम बेनिवाल व उदासर पंचायत से ललिता व संस्था स्टाफ् पिंकी जनागल,बाबूलाल और ग्रामीण मौजूद रहे ।