
तहलका न्यूज,बीकानेर।जयपुर रोड स्थित कच्ची बस्ती में हरि प्यारी सेवा समिति व महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर के संयुक्त तत्वाधान में महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया|महावीर इंटरनेशनल के सचिव वीर चन्द्र कुमार राखेचा,वीर टोडर मल चोपड़ा ने बताया की महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को उनके शारीरिक,मानसिक और प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है|कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा महिलाओं का स्वास्थ्य जटिल और बहुआयामी है,जो कई कारकों से प्रभावित होता है।किशोरावस्था से लेकर रजोनिवृत्ति तक,महिलाओं को मासिक धर्म की अनियमितता,गर्भावस्था से संबंधित समस्याओं और पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) जैसी स्थितियों जैसी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है।इन विशिष्ट स्वास्थ्य चुनौतियों को समझना एक संतुलित दृष्टिकोण बनाने के लिए महत्वपूर्ण है, जो महिलाओं के शारीरिक,मानसिक और भावनात्मक कल्याण को संबोधित करता है|महिलाओं में होने वाली अधिकतर बिमारियों का कारण अशुद्ध खान पान एवं हाईजीन है।प्रिया भार्गव ने महिलाओं को सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक किया व उसके फायदे समझाये|समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश कपूर व एडवोकेट कन्हैया लाल बोथरा ने बताया कि संतुलित आहार,आयरन-फोलिक एसिड की खुराक और नियमित स्वास्थ्य जांच के माध्यम से एनीमिया को प्रभावी ढंग से रोका जा सकता है।जिसमे संस्थान द्वारा आगे निःशुल्क जाँच शिविर भी लगाए जाएंगे|सभी महिलाओं को संस्थान द्वारा सैनिटरी नैपकिंस, स्वेटर व मूंगफली वितरित की गई|कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय कपूर,नेहा,पूजा मोदी,दीपिका आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही|
