
तहलका न्यूज,बीकानेर।स्वामी विवेकानंद की 163 वीं जयंती पर सोमवार को सार्दुल सर्किल के पास स्थित विवेकानंद वाटिका में मित्र एकता सेवा समिति के गणमान्य लोगों ने विवेकानंद का स्मरण कर उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।इस मौके पर संरक्षक सुनील दत्त नागल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील बांठिया,राजकुमार जीनगर,इंजीनियर कमलकांत सोनी,रामकिशोर यादव,नंदकिशोर भूंड,सचिव सैय्यद अख्तर,शाकिर हुसैन चौपदार,विजय शंकर गहलोत,राजेन्द्र कुमार बडगूजर,जगदीश टाक,नारायण जोशी,देवेश भाटी,रामकिशन महाराज कोलासर वाले आदि ने विवेकानंद जी की मूर्ति पर मालाएं एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सुनील बांठिया ने कहा कि स्वामी जी का जीवन केवल विचार नहीं,बल्कि कर्म का तेजस्वी मंत्र था। उन्होंने कहा उठो जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।यह वाक्य नहीं,बल्कि हर युवा के जीवन का पाथेय है।समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बीजेपी नेता राजकुमार जीनगर ने कहा कि विवेकानंद जी ने भारत को उसकी सुप्त आत्मशक्ति का बोध कराया और विश्व को भारतीय संस्कृति का सहिष्णुता एवं मानवता का संदेश दिया।जयंती व (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर गायक कलाकार नंदकिशोर भूंड,रामकिशोर यादव,सुनील दत्त नागल ने विवेकानंद जी के विचारों के देशभक्ति गीत “वही प्रेरणा पुंज हमारे,”उठो, जागो”,भारत जागो विश्व जगाओ”,नही सूरजो नही ज्योति” और “अमर भारत अमर भारत” जैसे लोकप्रिय गाकर उनके ओजस्वी विचारों,राष्ट्रभक्ति और युवाओं को जगाने का संदेश दिया।कार्यक्रम मंच संचालन देवेश भाटी ने किया।
