तहलका न्यूज़,बीकानेर। सादुल क्लब मैदान में जिला क्रिकेट संघ,बीकानेर की देख रेख में चल रही सादुल क्रिकेट एकेडमी का नवीनीकरण कर दिया गया है जिसका आज उदघाटन मुख्ये अतिथि सादुल क्लब के सचिव श्री एम.पी. सिंह और विशिष्टु अतिथि सादुल क्लब के खेल सचिव श्री रणधीर सिंह ने किया।जिला क्रिकेट संघ,बीकानेर के सचिव श्री रतन सिंह ने बताया कि सादुल क्लब मैदान में चल रही एकेडमी का नवीनीकरण करते हुए उसमें नेट अभ्या्स की नई सुविधाएं बढाई गई जिसमें एक नया ग्रासिंग टर्फ और एस्ट्रोटर्फ विकेट तैयार किये गये है। इसके अलावा अभ्याेस एरिया को हरा’-भरा कर दिया गया है। एकेडमी के नवीनीकरण से खिलाड्यिों को अभ्यास करने में बहुत लाभ होगा जिससे उनके खेल में और निखार आयेगा।

इस उदघाटन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राजेन्द्र झांब ने की। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में जिला‍ क्रिकेट संघ के उपाध्य्क्ष श्री कैलाश चौधरी, रफीक भाटी, सुयंक्त सचिव श्री प्रवेश भारद्वाज, अनिल सिडाना शंकर सेवग और इसके अलावा दिनेश बिश्नोइ, राजकुमार जोशी, अशीष शर्मा, कौशल देवडा, प्रकाश चुरा, महेन्द्र पुरोहित इत्याादि उपस्थित थे।