तहलका न्यूज,बीकानेर।पोकरण स्थित मां आशापुरा मंदिर का 768 वा पाटोत्सव 21 जनवरी को अनुष्ठानो के साथ मनाया जायेगा।पाटोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बीकानेर,जोधपुर,जैसलमेर,दिल्ली,कोलकाता सहित देश-दर्शनाथी आयगे श्री आशापुरा सेवा समिति पोकरण ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गिरीराज बिस्सा ने बताया कि 20 जनवरी को शहर के विभिन्न क्षेत्रो से श्रद्धालू बसो व निजी वाहनो से पोकरण के लिए रवाना होगे ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश बिस्सा ने बताया कि इस अवसर पर जरूरतमंद लोगो को आटा, फल व कंबल वितरित किए जाएगें तथा सचिव जयकिशन आचार्य ने बताया कि इस अवसार पर ट्रस्ट द्वारा पोकरण व बीकानेर के सीमा के गाँवो के स्कूलो में विद्यार्थीयों को पुस्तक कोपी,पैन्सिल,रबड,जौमेटरी बॉक्स आदि वितरित किए जाऐगे तथा ट्रस्टी  मुकेश बिस्सा ने बताया कि इस अवसर पर गायो को चारा व चाटा वितरित किया जाऐगा।