
तहलका न्यूज,बीकानेर।22 से 28 फरवरी तक पालिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा और जंगलेश्वर 51 कुण्डीय विश्वशांति महायज्ञ को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है।महायज्ञ के लिए हवन मंडप डीडवाना के कारीगर तैयार करेंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल सोनी (झूमर सा) ने बताया कि पालिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में 70 गुणा 70 साइज में हवन मंडप बनेगा।हवन मंडप गोबर और सरकंडों से वैदिक मंत्रोच्चार से तैयार होगा।महायज्ञ में पंडित सिद्धार्थ पुरोहित यज्ञाचार्य होंगे।सोमवार को पालिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में टैंट हाऊस और हवन मंडप के कारीगरों आदि ने निरीक्षण किया।इसी के साथ होने वाली श्री मद्भागवत कथा का वाचन साध्वी ऋतुंभरा करेंगी। निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती और मूंडसरधाम के योगी हंसनाथ महाराज के सान्निध्य में श्रीमद्भागवत कथा और 51 कुण्डीय विश्वशांति महायज्ञ होगा। विदित रहे कि 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 51 कुण्डीय विश्वशांति महायज्ञ कार्यक्रम की पोस्ट सोमवार को निर्वाण पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने अपने वाट्सएप स्टेटस पर अपडेट कर बीकानेर की जनता का आह्वान किया कि वे छोटी काशी की इस पावन धरा पर दीदी मां साध्वी ऋतुंभरा के कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पहुंचे।उन्होंने कहा कि बीकानेर के लोग धन्य है कि उन्हें दीदी मां साध्वी ऋतुंभरा का सात दिनों तक सान्निध्य मिलेगा।आज के समय में साध्वी ऋतुंभरा सनातन धर्म के उत्थान के लिए समर्पित होकर काम कर रही है। कार्यक्रम में गुरूदेव भगवान का आशीर्वाद रहेगा। सोमवार को स्वामी विशोकानंद भारती महाराज को अक्षय कलश और श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर निमंत्रण दिया।पीबीएम सुपर स्पेशियलिटी के डा संजीव बुरी को भी पीले चावलों का कलश,श्रीमद्भागवत गीता और शाल भेंटकर कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
