तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन ने पान की नई दरें जारी की हैं, जो 1 फरवरी 2026 से लागू होंगी। एसोसिएशन ने पान की विभिन्न किस्मों के लिए दरें निर्धारित की हैं,

नई दरें इस प्रकार हैं:
– मद्रास पत्ता सादा: 20 रूपये
– मीठा पत्ता सादा: 25 रूपये
– मद्रास नवरतन चटनी पान: 30 रूपये
– मीठा नवरतन चटनी पान: 35 रूपये
– मद्रास पत्ता 120 नं. जर्दा: 20 रूपये
– मीठा पत्ता 120 नं. जर्दा: 25 रूपये
– मद्रास पत्ता 160 नं. जर्दा: 35 रूपये
– मीठा पत्ता 160 नं. जर्दा: 40 रूपये
– नवरतन 90 नं. किमाम: 80 रूपये
– नवरतन चटनी + नवरतन 90 नं. किमाम: 90 रूपये

एसोसिएशन के सचिव विष्णु सांखला ने बताया कि पान के दो टुकड़े करवाने पर 5 रूपये अतिरिक्त चार्ज लगेगा। पान की नई दरें 1 फरवरी से प्रभावी रूप से लागू होंगी और नया रेट लिस्ट कार्ड सभी पान की दुकानों में वितरण किया जाएगा।बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश कुमार सोलकी ने बताया कि पान की दरें पिछले 5-6 सालों से नहीं बढ़ी हैं, लेकिन इन 5-6 सालों में पान संबंधित मटेरियल की कीमतों में दो से तीन गुना बढ़ोतरी हो गई है। उन्होंने कहा कि पान की गुणवत्ता और महंगाई से उत्पादन लागत बढ़ने के कारण को ध्यान में रखकर पान की नई दरें तय की गई हैं।