तहलका न्यूज,बीकानेर।बीकानेर जिला उद्योग संघ,पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री,जो कि एक राष्ट्रीय स्तर का औद्योगिक संगठन है के द्वारा उदयपुर में आयोजित किये जा रहे”राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो-2026″ RITEX के द्वितीय संस्करण में सहयोगी संस्था के रूप में अपना सक्रिय योगदान एवं सहयोग प्रदान कर रहा है।इस औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन 20-21-22 मार्च को बी एन कॉलेज ग्राउंड, उदयपुर में होगा।बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि RITEX के आयोजन का मुख्य उद्देशय राज्य के विभिन्न जिलों की एमएसएमई को इस एक्सपो के माध्यम से राज्य में नई बिज़नेस की संभावना,व्यापार,निवेश,नई तकनीक एवं नवाचारों से जोड़ने का है। उन्होंने यह भी बताया की इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से व्यापार सृजन की सम्भावना है।उन्होंने यह भी बताया की RITEX में फ़ूड प्रोसेसिंग,हस्तशिल्प,पर्यटन,नवीनीकरण ऊर्जा,आयुष,खनन, स्टोन्स,एक जिला एक उत्पाद एवं जीआई प्रोडक्ट्स,वस्त्र,मशीन,आभूषण,फर्नीचर,निर्माण सामग्री आदि आधारित उद्योगों की व्यापक प्रदर्शनी लगेगी।उन्होंने बताया की बीकानेर जिला उद्योग संघ बीकानेर एवं निकटवर्ती जिलों से संयोजक की भूमिका निभाते हुए इस प्रदर्शनी में बीकानेर संभाग के अधिक से अधिक संख्या में उद्योगों को भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहा है एवं प्रयासरत है।पीएचडी चैम्बर के क्षेत्रीय निदेशक आर के गुप्ता ने बताया की इस प्रदर्शनी में राज्य के विभिन्न जिलों एवं निकटवर्ती राज्यों से लगभग 250 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे और करीब 30 से 35 हजार आगंतुकों के आने की सम्भावना है।उन्होंने बताया की मध्यप्रदेश,गुजरात,जम्मू कश्मीर,उत्तरप्रदेश,पंजाब एवं हरियाणा सहित देश के कई राज्यों के उद्योग यहाँ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। गुप्ता ने बताया की एक्सपो के दौरान तकनिकी सत्र, निवेश संवाद होंगे जिनमें एमएसएमई, युवाओं,महिला एवं ग्रामीण उद्यमियों को विशेष लाभ मिलेगा।