
तहलका न्यूज,बीकानेर। 22 से 28 फरवरी तक पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा और जंगलेश्वर 51 कुण्डीय विश्वशांति महायज्ञ को लेकर बुधवार को भामाशाह और उद्योगपति अशोक मोदी को सनातन धर्म रक्षा समिति की ओर से करवाए जा रहे कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल सोनी (झूमर सा),समिति के संयोजक सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित और महामंत्री प्रहलाद सिंह मार्शल ने पीले चावलों का कलश भेंटकर आयोजन के लिए निमंत्रण दिया। इस मौके पर मोदी का शाल ओढ़ाकर और श्री मद्भागवत गीता भेंटकर सम्मान किया गया। इसके अलावा उद्योगपति नरेश गोयल और फोर्ट स्कूल की प्रिंसिपल पिंकी शर्मा को भी निमंत्रण दिया गया। साध्वी ऋतंभरा के इस कार्यक्रम निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती और मूंडसर धाम के योगी हंसनाथ महाराज के सान्निध्य में होगा। आयोजन से जुड़े सुशील यादव,गजेन्द्र सिंह राठौड़ और वेद व्यास भी तैयारियों में जुटे हुए है।
