
तहलका न्यूज,बीकानेर। श्री माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर द्वारा परोपकारी कार्यों कीश्रृंखला में सराहनीय पहल करते हुए पुष्करणा समाज के ओलंपिक सावे में परिणय सूत्र में बंधने वाली कन्याओं को घाघरा सेट वितरित किए।श्रीमती मंजुला मोहता की प्रेरणा से वितरित किये गये इस सेट में 25 कन्याओं,साडिय़ां,नकद राशि व अन्य सामग्री दी गई। समिति सदस्य श्रीमती अंजू लोहिया ने बताया कि इस पुनीत कार्य में संरक्षिका किरण झंवर,अध्यक्ष मंजू दम्मानी,सचिव चंद्रकला कोठारी,प्रदेश अध्यक्ष निशा झंवर,जिलाध्यक्ष कंचन राठी के साथ रेखा लोहिया,राधा लोहिया,श्रेया राठी,सपना बागड़ी,ज्योति दरगड़,सीमा चांडक,अंजू लड्ढा,संतोष राठी,हेमलता मोहता,संगीता बिन्नानी सहित अन्य महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोहिया ने बताया कि शेष कन्याओं को आगामी दिनों में सामग्री प्रदान की जाएगी।
