तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में सर्दी की रफ्तार थमने के साथ ही जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय परिवर्तन के आदेश को वापस ले लिया है। बुधवार से सभी प्रकार की स्कूलें,मदरसे पूर्व निर्धारित समय के अनुकुल ही खुलेंगी। ये बात दूसरी है कि मौसम विभाग ने आगामी तीन चार दिन सर्दी व बरसात की आशंका जताई है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के आदेश के अनुसार मौसम विभाग के पूर्वानुमान, शीतलहर,विद्यालय के बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए बीकानेर के कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में शैक्षणिक समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक किया गया था। अब शीतलहर का प्रभाव कम हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए समय परिवर्तन के आदेश को वापस लिया जा रहा है।ऐसे में अब जिले के सभी स्कूल अपने निर्धारित समय पर ही फिर से लगेंगे। दो पारी के स्कूल अब तक एक पारी में संचालित हो रहे थे, लेकिन अब फिर से अलग अलग पारी में ही संचालित होंगे। इसी तरह प्राइवेट स्कूल भी अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही फिर से शुरू हो सकेगे।जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया है कि नए आदेश से जिले के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को अवगत कराया जाए और बुधवार से ही स्कूल का समय फिर से पूर्व की तरह होना चाहिए। ऐसे में अब जिले के सभी सरकारी,प्राइवेट,सीबीएसई स्कूल,मदरसे में स्कूल समय बुधवार से फिर बदल जाएगा।