तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रही पुलिसिंग पर उस समय सवालिया निशान खड़े हो गये। जब उसी के महकमें की एक महिला पुलिसकर्मी की स्कूटी ट्रेफिक पुलिस थाने की पार्किंग से चोरी हो गई। जबकि पूरे शहर की निगरानी करने यही स्थित अभय कमांड सेन्टर से की जाती है। ऐसे में यह वारदात अब शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि यह मामला 24 जनवरी का है। लेकिन इसको लेकर 26 जनवरी को मामला दर्ज हुआ है।

ड्यूटी पर आई, पार्किंग में खड़ी की स्कूटी
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार महिला पुलिसकर्मी शीतल नाथ वर्तमान में अभय कमांड कंट्रोल में कार्यरत हैं।उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को दोपहर की पारी में ड्यूटी पर पहुंचकर अपनी स्कूटी ट्रैफिक पुलिस की स्टाफ पार्किंग में खड़ी की थी। इसके बाद वह अभय कमांड के ऑफिस में चली गईं।

ड्यूटी खत्म होने पर नहीं मिली स्कूटी
शीतल नाथ ने बताया कि रात करीब 9 बजे ड्यूटी पूरी कर जब वह वापस पार्किंग में पहुंचीं, तो वहां उनकी स्कूटी मौजूद नहीं थी।आसपास काफी देर तक तलाश की गई, लेकिन स्कूटी का कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने चोरी की आशंका जताई।

26 जनवरी को दर्ज कराई एफआईआर
स्कूटी नहीं मिलने पर महिला पुलिसकर्मी ने 26 जनवरी को जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज क राई।मामले की जांच एएसआई विनोद कुमार को सौंपी गई है। पुलिस अब परिसर और आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

एक ही परिसर में ट्रैफिक थाना और अभय कमांड
बीकानेर में ट्रैफिक पुलिस थाना और अभय कमांड एक ही परिसर में स्थित हैं। अभय कमांड पहली मंजिल पर संचालित होता है, जबकि नीचे स्टाफ के लिए पार्किंग की व्यवस्था है।

यातायात निरीक्षक ने जताई अनभिज्ञता
इस मामले में यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण ने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसी कोई घटना नहीं लाई गई है।उन्होंने बताया कि थाना परिसर काफी बड़ा है और संभव है कि किसी ने पार्किंग से बाहर वाहन खड़ा किया हो। फिर भी पूरे मामले की जानक ारी ली जाएगी।एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस चोरी के कारणों और आरोपी की पहचान में जुटी है।जिस परिसर से पूरे शहर की सुरक्षा पर नजर रखी जाती है, वहीं से वाहन चोरी होना पुलिस व्यवस्था के लिए चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।