तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर की सेन्ट्रल जेल अनेक बार सुर्खियों में रहती है। कभी जेल में कैदियों की आपसी भिड़ंत को लेकर तो कभी प्रतिबंधित सामान का कैदियों के पास से मिलने को लेकर। एक बार फिर केन्द्रीय जेल में तलाशी के दौरान सिम सहित मोबाइल मिलने से सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए है। इसको लेकर बीछवाल थाने में एक मामला दर्ज हुआ है। जेल प्रहरी भालाराम ने बताया कि जेल की तलाशी के दौरान ब्लॉक नंबर दो और तीन के पास दो मोबाइल मिलने पर अज्ञात बंदियों के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज किया गया है।दोनों मोबाइल में सिम भी है। पुलिस ने इस मामले की जांच एसआई नरेंद्र कुमार को सौंपी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी जेल की तलाशी के दौरान मोबाइल मिलने की कई घटनाएं हो चुकी है। जबकि जेल में मोबाइल नेटवर्क को बंद करने के लिए जैमर लगे होते हैं।