तहलका न्यूज,बीकानेर।समाज में एकता,सहयोग और सादगीपूर्ण विवाह परंपरा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भावना मेघवाल ट्रस्ट द्वारा 20 वां सामूहिक विवाह समारोह बुधवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 61 जोड़े हमसफर बनेंगे।सांसद सेवा केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता में रवि शेखर मेघवाल ने बताया कि समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस समारोह को मिलाकर अब तक 599 जनों का विवाह ट्रस्ट के बैनर तले हो चुका है।मेघवाल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से पहली बार नवाचार करते हुए ओबीसी समाज की प्रतिभाओं को पहली बार सम्मानित किया जा रहा है।आगामी समय पर सामान्य वर्ग को भी इसमें शामिल करने की योजना है।इतना ही नहीं आने वाले समय में अब तक हुए सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधने वाले दंपतियों क ी काउन्सलिंग कर उनके अनुभवों का साझा किया जाएगा।

300 से ज्यादा प्रतिभाओं का होगा सम्मान
मेघवाल ने बताया कि समारोह के दौरान शैक्षणिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में बोर्ड व विवि स्तर पर प्रदेश व जिला स्तर पर सर्वोत्तम अंक अर्जित करने वाली चार प्रतिभाओं को भावना अवार्ड नवाजा जाएगा।जिसके अन्तर्गत प्रत्येक को 51000 रूपये नकद,शॉल,श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न समाज में सर्वोच्च अंक लाने वाली 300 से अधिक प्रतिभाओं को 5100 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही 14 जनों को ज्योतिबा फुले,संत सिरोमणी रविदास,महर्षि वाल्मीकी,बाबा लाधूनाथ,बाबा गाडगे,संत बगदाराम,रमाबाई अवार्ड भी प्रदान किये जाएंगे। जिन्हें 11000 रूपये की राशि,स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे।

लाईब्रेरी का होगा शुभारंभ
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कानून मंत्री के पैत्रृक गांव में शिक्षा की अलख जगाते हुए अनूठी पहल की जा रही है।जिसके तहत भावना लाईब्रेरी का शुभारंभ भी बुधवार को अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। इस लाईब्रेरी में सर्वसमाज को अध्यापन का मौका मिलेगा।108 सीटों वाली इस लाईब्रेरी में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर केवल न्यूनतम शुल्क में अध्ययन किया जा सकेगा।

27 दुकानों का उद्घाटन
मेघवाल ने बताया कि नोखा रोड पर युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने की योजना है।इसी कड़ी में कल ही 27 दुकानों का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्रियों के कर कमलों से होगा।जिनका आवंटन एक प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।इसके किराए से होने वाली आय का दस प्रतिशत हिस्सा लाईब्रेरी के विकास,कुछ हिस्सा किसमीदेसर गांव में निवास करने वाली महिलाओं को आर्थिक संबंलता प्रदान करने के उद्देश्य से उनके खातों में डाला जाएगा।