Screenshot

तहलका न्यूज़,बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर मंगलवार अल सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर से बीकानेर जा रही एक स्लीपर बस चारे से भरे खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई, लेकिन गनीमत रही कि इमरजेंसी गेट के जरिए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसा सुबह करीब 5:15 बजे श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर निकलते ही सेसोमू स्कूल के पास हुआ। नाइट ड्यूटी ऑफिसर के अनुसार, पहले ट्रेलर अपने आगे चल रहे ट्रक से टकराकर हाईवे पर खड़ा हो गया था। उसी दौरान पीछे से आ रही मिलन ट्रेवल्स की स्लीपर बस ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर के तुरंत बाद बस और ट्रेलर में आग लग गई। आग लगते ही बस ऑटो लॉक हो गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालात बेहद डरावने हो गए, लेकिन समय रहते बस के पीछे बने आपातकालीन द्वार से सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया गया। हादसे में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई, साथ ही यात्रियों का सारा सामान भी नष्ट हो गया। चारे से भरा ट्रेलर भी पूरी तरह जल गया। आग इतनी भयानक थी कि दमकल विभाग को काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के बाद करीब 2 घंटे तक नेशनल हाइवे बंद रहा। हादसे में बस चालक को चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया है।