तहलका न्यूज,बीकानेर। जस्सूसर गेट के बाहर डॉ.श्याम अग्रवाल बाल एवं शिशु रोग चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में बुधवार को ग्रोथ गेट चाइल्ड थैरेपी केन्द्र का शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि वयोवृद्ध बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.पी.सी. खत्री ने कहा कि शारीरिक व मानसिक असक्षम व अनेक समस्याओं से ग्रस्त बच्चों के सर्वांगीण विकास में लाभ मिलेगा। पी.बी.एम.अस्पताल के बाल एवं शिशु रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.जी.एस.तंवर ेकहा कि पूर्व में जयपुर व दिल्ली में शारीरिक व मानसिक रूप से असक्षम बच्चों के ईलाज के लिए जाना पड़ता था। अब बीकानेर में ही चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ बाल एवं शिशु रोग चिकित्सक डॉ.महेश शर्मा, डॉ.खुर्शीदा, डॉ.कुलदीप बिट्ठू, संगीतमय गीता की संरचना करने वाले इंद्र सिंह राजपुरोहित अतिथि के रूप् में उपस्थित थे। इन्होंने भी ग्रोथ गेट चाइल्ड थेरेपी केन्द्र को उपयोगी बताया।डॉ. श्याम अग्रवाल ने बताया कि अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्रोथ गेट चाइल्ड थेरेपी केन्द्र की विशेषताओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बीकानेर के पी.बी.एम.अस्पताल के बाल एवं शिशु रोग विभाग में इस तरह का केन्द्र खुलने से संभाग के अधिक बच्चों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप् से कमजोर बच्चों को भामाशाहों व अस्पताल के सहयोग से टोकन राशि पर ईलाज किया जाएगा।श्री कृष्णा स्पास्टिक सोसाइटी, बीकानेर की ओर से संचालित ग्रोथ गेट चाइल्ड थेरेपी केन्द्र में चाइल्ड थेरेपी स्पेशलिस्ट कुशल कटारा, स्पीच थैरेपिस्ट नितिन शर्मा सेवाएं देंगे। कटारा व शर्मा ने बताया कि ग्रोथ गेट चाइल्ड थेरेपी केन्द्र में स्पीच एंड लैंग्वेज थेरेपी, एप्लाइड बिहेवियर एनालिसिस थैरेपी, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर, लर्निंग डिस आर्डर, कोर डेवलपमेंट प्रोग्राम, एक्टिविटर ऑफ डेली लिविंग, हकलाना, तुतलाना, वाइस थैरेपि, ऑक्यूपेशन थेरेपी,स्पेशल एजूकेशन, सेंससी इंटीग्रेशन थेरेपी, से इलाज किया जाएगा। सभी अक्षमताओं, विशेष जरूरतों के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।