तहलका न्यूज,बीकानेर।गणतंत्र दिवस पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बीकानेर की महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ.अनुराधा सक्सेना को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने डॉ.सक्सेना को प्रमाण पत्र प्रदान किया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही। डॉ.सक्सेना को पूर्व में जिला स्तर पर तीन बार सहित विभाग द्वारा राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है।डॉ.सक्सेना को यह योग्यता प्रमाण पत्र राजकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा अमृता हाट सहित विभिन्न आयोजन नवाचार के साथ करने के लिए प्रदान किया गया।