

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिटी कोतवाली थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीओ सिटी अनुज डाल ने बताया कि आरोपी को दोबारा प्रोडक्शन वारंट पर लेकर रिमांड पर लिया जाएगा,जहां उससे उसके आपराधिक रिकॉर्ड और लूटे गए गहनों की बरामदगी को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।
शाम के वक्त वारदात,अर्धमूर्छित मिली पीडि़ता
सीओ सिटी डाल ने बताया कि 27 जनवरी की शाम करीब सात से साढ़े सात बजे के बीच सिपाणी मोहल्ला निवासी पुष्पा देवी बाठिया घर के फर्श पर अर्धमूर्छित अवस्था में पड़ी मिलीं। मौके पर पहुंची पुलिस को पीडि़ता ने बताया कि एक अज्ञात युवक घर में घुस आया और उसने उनका गला दबाया,मुंह व नाक पर मुक्के मारे तथा घुटनों से दबाकर ऊपर बैठ गया। इसके बाद आरोपी उनके हाथों के कड़े और गले का हार छीनकर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में सिपाणी चौक,मावा पट्टी निवासी 72 वर्षीय सुरेश कुमार बाठिया ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी अनुज डाल के निर्देशन में कोतवाली थानाधिकारी सविता डाल के नेतृत्व में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इन पुलिसकर्मियों की रही सक्रिय भूमिका
पुलिस टीम की लगातार मेहनत के बाद आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में सीओ सिटी अनुज डाल,कोतवाली थानाधिकारी सविता डाल,डीएसटी हैड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल महेंद्र सिंह,भागीरथ,विजय,शिवराज,प्रीतम,कपिल और हंसराज शामिल रहे। विशेष रूप से कोतवाली के कांस्टेबल महेंद्र और नयाशहर थाने के कांस्टेबल कपिल की भूमिका सराहनीय रही।
