तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के 4 पुलिस कर्मियों की सेवानिवृति पर राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह पुलिस संभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग से अपनी शानदार सेवाऐं पूरी कर सेवानिवृत होने वाले पुलिस अधिकारी भोमाराम,रामेश्वर लाल,चन्द्रसिंह एवं इन्दजीत सिंह का संस्थान द्वारा भावभीनी विदाई और अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह लूणा ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग से सेवानिवृति केवल एक सरकारी प्रक्रिया है,लेकिन समाज के प्रति सेवा का भाव कभी समाप्त नही होता है। प्रदेश सचिव सुखदेव व्यास ने अपने संबोधन मे कहा कि इन साथियों ने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी बखूबी अंजाम दिया। सेवानिवृत हो रहे साथियों के कार्यकौशल की सराहना करते हुए कहां कि इन साथियों का अनुभव आने वाले समय में संस्थान और समाज के लिए मार्गदर्शक सिद्व होगा। संभागीय अध्यक्ष जगमालराम बिस्सु ने सेवानिवृत कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे संस्थान के साथ जुडकर सामाजिक सरोकारों में भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया और संस्थान की सक्र्रियता पर हर्ष जताया।इस समारोह मे विभिन्न सेवानिवृत पुलिस अधिकारी व पुलिस परिवार के सदस्यो ने शिरकत की। जिससे कार्यक्रम की गरिमा बढ़ गई। समारोह मे सेवानिवृत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरिराम गहलोत,श्रीकृष्ण मीणा,ओम प्रकाश चौधरी,ओमप्रकाश जोशी,महेन्द्र तिवारी,चंवर सिंह राठौड, सवाई सिंह,अनूपसिंह,महबूब अली,मोतीराम,राधाकिशन,रामगोपाल राजपुरोहित,भंवर सिंह राठौड के अलावा अन्य अनेक सेवानिवृत अधिकारी और कार्मिक भी मौजूद रह कर सेवानिवृत हो रहे चारों पुलिस कर्मियों को साफा पहनाकर,माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन और स्वागत किया गया तथा जिला सचिव चंवर सिंह राठौड द्वारा आये सभी का आभार व्यक्त किया गया।