तहलका न्यूज,बीकानेर। कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से जोड़ कर बैन करने के चुनावी वादे पर हिंदू संगठन भड़क गए। शुक्रवार को सादुल सिंह सर्किल पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की मानसिक विचारधारा का पुतला दहन करके अपना विरोध व्यक्त किया। दुर्गासिंह शेखावत की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में रोष जताया गया कि बजरंग दल को पीएफआई जैसे आतंकी संगठन के साथ जोड़ा गया है। जबकि पीएफ आई एक राष्ट्र विरोधी आतंकी संगठन है। इसको राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और आतंकी संगठनों के के साथ संलिप्तता से शायद ही कोई देश का नागरिक या केंद्र या राज्य सरकार की गुप्तचर संस्थाएं अनभिज्ञ हैं। कांग्रेस पार्टी ने बजरंग दल को राष्ट्र विरोधी आतंकी आतंकी संगठन पीएफआई से तुलना करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था को अपमानित करने का काम किया है। इस दौरान बजरंग दल व अन्य हिन्दु संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।