तहलका न्यूज,बीकानेर। जस्सूसर गेट स्थित एक विवादित जमीन को कुर्क करने के आदेश हुए है। इस संदर्भ में थानाधिकारी नयाशहर वेदपाल ने संबंधित पार्टियों को एक पत्र भेजकर सात मई तक उक्त प्लॉट में सामान हटा लेने की हिदायत दी है। एडीएम सिटी द्वारा मुक दमा नंबर 0के3/2023 स्टेट बनाम पार्टी नंबर एक रोहित गहलोत,पार्टी नंबर 2 बंशी गहलोत व सुखदेव गहलोत को 4 मई को पत्र क्रमांक एडीएम/सिटी/बीका/2023/1089 के जरिये उस प्लॉट से सामान हटाने के निर्देश दिए है। एडीएम के इन आदेशों की अनुपालना के चलते नयाशहर थानाधिकारी की ओर से जारी आदेश में दोनों पार्टियों को अगर चल संपति हो तो उसे हटाने को कहा है। एडीएम की ओर से शांति भंग की आशंका के चलते इस प्रकार का न्याय सम्मत निर्णय लिया है।
नयाशहर थाने में दर्ज है मामला
जस्सूसर गेट के बाहर संपत्ति पर कब्जा करने के आरोप में पूगल रोड शिवशक्ति नगर निवासी रोहित पुत्र विष्णुदत्त गहलोत ने गोपाल गहलोत व उनके परिजनों पर मामला दर्ज करवा रखा है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसने 2013 में जस्सुसर गेट के बाहर श्रीराम पब्लिक स्कूल के पास बीकानेर में एक संपत्ति खरीदी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस भूखण्ड पर चाचा गोपाल गहलोत और बंशी गहलोत जबरन कब्जा करना चाहते हैं। एक महीने से परिवादी व्यावसायिक काम से बाहर गया था। तब गोपाल गहलोत, बंशी गहलोत एवं बंशी गहलोत के बेटे प्रथम गहलोत ने परिवादी की संपत्ति के गेट का ताला तोड़कर सामान खुर्दबुर्द कर दिया और अवैध कब्जा कर लिया।