तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के भाई ने इस संदर्भ में थाने में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। जानकारी मिली है कि महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव अर्जुनसर में एक युवक के साथ दो दिन पहले इतनी मारपीट की कि वह गंभीर घायल हो गया। जिसके दो दिन बाद शनिवार को पीबीएम में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अब हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मृतक के भाई अर्जुनसर निवासी श्रवण कुमार भाट ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका छोटा भाई पारस भाट गुरुवार देर रात को शौच करने के लिए घर से बाहर निकला था। काफी देर तक नहीं नहीं आया। करीब दो-तीन घंटे बाद जाटों की ढाणी से चार पांच लोग आए और मेरे भाई को अचेत अवस्था में घर के आगे छोड़ गए। आरोप है कि हजारी राम गोदारा, बबलू गोदारा, प्रहलाद गोदारा, भगाराम गोदारा, व दो-तीन अन्य जो गांव के पास ही की ढाणी के निवासी है ।अचेत अवस्था में छोड़ जाने के बाद उसको प्राथमिक उपचार के लिए अर्जुनसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां इलाज के बाद महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी उपचार लिया गया। जहां से शुक्रवार को बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया गया। पीबीएम में इलाज के दौरान शनिवार अलसुबह उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मोर्चरी रूम पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। लूणकरणसर पुलिस उप अधीक्षक नोपाराम भाखर घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की । मामले की जांच महाजन थाना अधिकारी अनिल झाझड़ीया कर रहे हैं।