तहलका न्यूज,बीकानेर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट रविवार दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे के बीच हुई। परीक्षा के माध्यम से विभिन्न कोर्सेज की देशभर के कॉलेजों में 1.90 लाख सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। इसके लिये 497 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर 20 लाख 59 हजार परीक्षार्थी पेन-पेपर मोड परीक्षा के लिये पंजीकृत है। इस वर्ष नीट परीक्षा में गत वर्ष की तुलना में 1,86,653 परीक्षार्थी अधिक पंजीकृत हुए है। इसके लिये बीकानेर में 11 परीक्षा केन्द्रों पर पांच हजार से ज्यादा अभ्यार्थी पंजीकृत है।परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो गया और दोपहर 1.30 बजे तक चला। सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर अंकित कर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया। इस परीक्षा से एमबीबीएस,बीडीएस,आयुष पाठ्यक्रम,बीवीएससी एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों के लिये प्रवेश मिलेगा। परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश से पहले परीक्षार्थी की ओरिजिनल आईडी चैक की गई। वहीं तय ड्रेस कोड के साथ ही प्रवेश दिया गया। विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया गया। पर्सनल पारदर्शी वाटर बोतल, 50 मिलीलीटर का पर्सनल हैंड सेनेटाइजर की बोतल,दिव्यांग को उससे संबंधित प्रमाण पत्र के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों में एंट्री दी गई। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस का भी उचित प्रबंध किया गया था।