तहलका न्यूज,बीकानेर। दिल्ली में जंतर-मंतर पर आंदोलनरत पहलवानों के समर्थन में सर्वसमाज की ओर से म्यूजियम सर्किल से पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकालकर केन्द्र सरकार से न्याय की मांग की गई। एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष सुन्दर बैरड की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के सीमाओं पर धरना प्रदर्शन किया और जो देश के बढ़ाने वाले पहलवान व बेटियों द्वारा पिछले काफी दिनों से धरना दिया जा रहा है, परंतु मौजूदा केन्द्र की सरकार का उस धरने व पहलवानों की ओर कोई ध्यान नहीं है। बैरड ने कहा कि बेटियां सड़कों पर न्याय पाने के लिए धक्के खा रही हैं और सत्ताधारी चुप हैं।एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, दूसरी तरफ आधी रात को अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाडिय़ों पर पुलिस के माध्यम से बर्बरतापूर्ण लाठियां बरपा रही है व अपशब्दों से अपमानित करवा रही है। इस दौरान शिवलाल गोदारा,राजेन्द्र मंूड,ज्योति चौधरी सहित अनेक युवा शामिल रहे। मार्च में बेटियों को न्याय देने तथा ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई।