तहलका न्यूज,बीकानेर। सवारियों से भरी एक निजी बस बुधवार सुबह पाली-जोधपुर बाइपास पर पलट गई। हादसे में 25 से ज्यादा यात्री चोटिल हुए और 15 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।दरअसल, सवारियों से भरी एक निजी बस मंगलवार शाम 6 बजे अहमदाबाद से बीकानेर के लिए रवाना हुई। सुबह करीब साढ़े तीन बजे पाली के सदर थाना क्षेत्र में हाइवे पर मंडिया गांव के पास अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई। जिससे बस सड़क से 40-50 फीट नीचे उतरकर पलट गई।अचानक हुए हादसे में हाइवे पर चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्री बस की खिड़की के कांच तोड़कर बाहर निकले और मौके से गुजर रहे वाहन चालकों से मदद मांगी। एक-एक कर सभी यात्रियों को बाहर निकालकर बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया। समाजसेवी लियाकत गौरी, एम्बुलेंस ड्राइवर रवि पंडित सहित अन्य हॉस्पिटल स्टॉफ ने घायलों को भर्ती करवाने में सहयोग किया।
हादसे में बीकानेर के ये हुए घायल
हादसे में बीकानेर निवासी राहुल (28) पुत्र श्रवण शर्मा, दिनेश (21) खीयाराम नायक,बस ड्राइवर श्रवण (35) पुत्र खीयाराम नायक,बस ड्राइवर नोखा निवासी रामचंद्र (40) सांईराम विश्नोई, जितेन्द्र सिंह (35) पुत्र शिवपालसिंह राजपूत,विजय सांखला (26) पुत्र राजकुमार माली,लालगढ़ निवासी अब्दुल (22) पुत्र अब्दुल अजीज, जलालसर निवासी नुरद्दीन (24) पुत्र कतुबु्द्दीन सैय्यद घायल हो गए। कोई गंभीर घायल नहीं होने से अधिकतर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
अचानक धड़ाम की आवाज आने पर चिल्लाए लोग
बस में सवारी बीकानेर के राहुल शर्मा ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे के करीब हुआ। अचानक बस में लोगों के चिल्लाने की आवाज सून कर उठा। देखा तो मेरे साथ बैठा दोस्त नीचे गिरा था और बस में कांच ही कांच बिखरे पड़े थे। मुझे ज्यादा चोट नहीं लगी।बस की खिड़की का शीशा तोड़ बाहर निकला ओर करीब 8-10 यात्रियों को बाहर निकाला। उधर से गुजर रहे वाहन चालकों को रोका। एक ट्रक ड्राइवर ने ट्रक रोक पर खड़ी कर दी। ऐसे में दूसरे वाहन चालक भी रूक गए और उनकी मदद से सभी घायलों को बस से निकाला गया।