सेवा व औद्योगिक रूप से सशक्त करना जीतो का उद्देश्य : महावीर रांका
तहलका न्यूज,बीकानेर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) द्वारा शिव वैली स्थित कला मंदिर में एक बैठक आयोजित कर पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका को बीकानेर चैप्टर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जीतो के अमित डागा ने बताया कि मीटिंग में बीकानेर चैप्टर चैयरमेन पद के लिए यूथ लीडर महावीर रांका का नाम प्रस्तावित किया गया, जिस पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति प्रदान की। डागा ने बताया कि जीतो जैन समाज का बहुत बड़ा संगठन है। 9 जोन, 68 चैप्टर तथा 26 इंटरनेशनल स्थानों सहित कुल डेढ़ लाख से अधिक मेम्बर हैं। जीतो क ा समाज में खेल गतिविधियों, शिक्षा, व्यवसाय, ऋण व कम्यूनिकेशन के कार्य किए जाते हैं। बीकानेर चैप्टर के नए चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि समाज के युवक-युवतियों को व्यवसाय-रोजगार में सहायता के साथ ही खेल गतिविधियों में आगे बढ़ाना जीटो का लक्ष्य है। इसके साथ ही सेवा व आर्थिक रूप से सशक्त करना जीटो का मुख्य उद्देश्य है। मीटिंग में पूर्व चैयरमेन नारायण चौपड़ा, विनोद बोथरा, चम्पकमल सुराना, जयचन्दलाल डागा, संतोष बांठिया, विजय नौलखा, मेघराज बोथरा, शुभु दस्साणी, कुनाल कोचर, पुनेश मुशरफ, प्रकाश भूरा, अनन्तवीर जैन, अजय सेठिया, विनय डागा आदि उपस्थित रहे।