तहलका न्यूज़,बीकानेर। कर्नाटक चुनाव के बाद केंद्र सरकार की नज़र अब राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है।  इस दौरान राजस्थान से मोदी सरकार में मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बड़ी जिम्मेदारी देना कई मानयों में खास हो जाती है।संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। जबकि भारत सरकार में कानून मंत्री रहे किरेन रिजिजू का विभाग बदलकर उन्हें पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सौंपा गया है। राष्ट्रपति भवन की गुरुवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्रियों के बीच कुछ विभागों के पुनर्आवंटन का निर्देश दिया है।विज्ञप्ति के अनुसार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का कार्यभार रिजिजू को सौंपा गया है, जबकि मेघवाल को रिजिजू के स्थान पर उनके मौजूदा विभागों के अलावा विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।मंत्री अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का बड़ा दलित चेहरा है। मेघवाल राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से तीन बार जीतकर लोकसभा पहुंचे है। हमेशा राजस्थानी पगड़ी में दिखाए देने वाले अर्जुन राम मेघवाल ने पहला चुनाव 2009, 2014 और 2019 का चुनाव जीत हैड ट्रिक के साथ फिर से लोकसभा में पहुंचे और सर्वश्रेष्ठ सांसद का तमगा हासिल कर चुके हैं। यह भी हो सकता है की कर्णाटक चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है और राजस्थान में होने वाले चुनाव में दलित, पिछड़े और लिंगायत वोट बैंक को अपनी तरफ लाना चाहती है।