 
                

तहलका न्यूज़,जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। एक दिन पहले उदयपुर, नागौर में हुई बारिश के बाद कल भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ में भी पानी बरसा। तपन के बीच हुई बारिश ने कुछ राहत दी है। आज से अगले चार दिन राज्य में बारिश-आंधी का दौर शुरू होगा।इस दौरान राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आंधी-बारिश होने के साथ-साथ कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। इससे तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। भीलवाड़ा के सहाड़ा में 15MM बारिश दर्ज हुई। इधर चित्तौड़गढ़ के राश्मी में 5, रावतभाटा में 1, झालावाड़ के झालरापाटन और रायपुर में 8-8, झालावाड़ शहर में 5, बाकनी, पचपहाड़ में 2-2 और खानपुर, असनावर में 1-1 MM बारिश हुई।मौसम केन्द्र जयपुर ने आज भी दोपहर बाद अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी चलने के साथ कुछ स्थानों पर बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        