तहलका न्यूज,बीकानेर। पूर्व मंत्री व ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को सुधारने की पैरवी करने वाले हरीश चौधरी आज एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे। सर्किट हाउस में चौधरी का राजस्थान एग्रो डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी,उर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने दोनों नेताओं के साथ चर्चा भी की। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। बाद में पत्रकारों से रूबरू होते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि वे किसी भी गुट में नहीं है। उन्होंने हमेशा मुद्दों पर आधारित राजनीति की है। लोगों के मन की बात पर राजनीति होने की बात कहते हुए ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की बात कही। केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार राजस्थान व किसानों के साथ अन्याय कर रही है। जाट मुख्यमंत्री के सवाल चौधरी ने कहा कि हर व्यक्ति यह चाहता है कि जिसकी जिसके प्रति भावना है उसका मुख्यमंत्री होना चाहिए और लोकत ंत्र के अंदर यह गलत भी नहीं है। लेकिन ये सब हमारी व्यवस्था तथा जनता तय करती है कि किसी सरकार बननी चाहिए और कौन मुख्यमंत्री। चौधरी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो मैं मेरी बात आलाकमान तक जरूर पहुंचाऊंगा। चौधरी ने कहा कि मैं किसी के पक्ष या विपक्ष में नहीं हूं, लेकिन राजनीति मुद्दों की होनी चाहिए। हम लोगों की मन की बात सुने और उनकी समस्या जाने, उस पर हमारी राजनीति होनी चाहिए। मैं किसी व्यक्ति के आधार पर राजनीति नहीं करता, क्योंकि नेहरू व राहुल गांधी ने हमें यही सिखया है।उन्होंने कहा कि मेरी बात कांग्रेस परिवार में हर कोई सुनता है। हालांकि कई मुद्दों पर मैं मेरे स्टेंड अलग रहता है, जिनको मैं ईमानदारी के साथ उनके सामने भी रखता हूं। जहां मैं गलत होता हूं और वो गलती मुझे कोई भी व्यक्ति आकर बताएगा तो मैं उसमें सुधार करने का प्रयास करूंगा।
मुलाकात के निकाले जा रहे है कई मायने
हालांकि हरीश चौधरी किसान सम्मेलन में शामिल होने बीकानेर आएं थे। किन्तु उनकी रामेश्वर डूडी व भंवर सिंह भाटी से मुलाकात को अलग अलग रंग दिया जा रहा है। गहलोत गुट व पायलट गुट के नेताओं का अचानक यूं मिलने के पीछे चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हर कोई अलग अलग नजरिये से देख रहा है। कोई इसे चौधरी को गहलोत के पक्ष में करने की कवायद लगा रहा है तो कोई डूडी व भाटी को पायलट से मेल मिलाप करने की बात से जोड़ रहा है। फिलहाल इन तीनों की मुलाकात ने कई नई चर्चाओं की शुरूआत कर दी है।