तहलका न्यूज,बीकानेर। यूटयूब,इंस्टाग्राम व फेसबुक पर कॉमेडी विडियो अपलोड कर लोगों का मनोरंजन करने वाली एक युवती ने दो युवकों पर उनके विडियो का सोशल मीडिया और इंटरनेट के अन्य साधनों पर अपराधिक दुष्प्रचार करने व धमकाने का आरोप लगाया है। प्रेस वार्ता में उस युवती ने बताया कि वह यूटयूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक,काका भतीजा कॉमेडी चैनल में बतौर आर्टिस्ट कार्य करती हॅूं व रील व शूटिग भी करती हॅूं। मैनें एक विडियो रोल के मुताबिक काली ड्रेस पहन कर बनाया था जिस पर एस. एस.टाईगर उर्फ सुरेश राजपुरेहित व मोहित हिन्दुस्तानी (सोनी) निवासी धीरदेसर तहसील श्रीडॅंूगरगढ़ ने मेरे से इन्स्टाग्राम व व्हाटअप पोस्ट पर सम्पर्क कर तंग व परेशान कर धमकाया व मेल-जोल बढ़ाना चाहा व कहा की तुम हमारे साथ शारीरिक सम्बन्ध बना ओ नहीं तो हम तुम्हें व तुम्हारे परिवार को समाज में व सोशल मीडिया पर बदनाम कर दे ंगे। इन दोनो व्यक्तियों ने अपनी-अपनी आईडी व अन्य लोगों की आईडी व फर्जी आईडी बनाकर फोटो एडिटिंग कर अश्लील कटेन्ट व रिकार्डिग कर समाज में द्वेष भावना फैलाने का विडियो बनाकर वायरल कर दुष्प्रचारित कर दिया व मेरी माता के बारे में भी अभ्रद टिप्पणियॉं कर मेरे व मेरे परिवार के बारे में झूठी अफवाहे फैला दी व सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस परेशानी की वजह से मेरे को पीबीएम अस्पताल में भर्ती रह कर ईलाज करवाना पड़ा व पुलिस थाना जेएनवीसी में एक एफ आईआर नं. 203 18 मई को दर्ज करवाई है। उक्त व्यक्तियों ने एफआईआर दर्ज होने के बाद भी सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहे फैलाई है । युवति ने पुलिस से दोनेां के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।