तहलका न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर मोती भवन में शुरू हुआ। पहले दिन सर्वप्रथम संगठन का झंडारोहण किया गया। तत्पश्चात प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन भाषण राष्ट्रीय महासचिव मरियम धवले ने दिया। धवले ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। देश में बीजेपी की सरकार बोलने की आजादी को छीन रही है। जो सरकार के खिलाफ़ आवाज उठाता है,उसे जेल में डाला जा रहा है। लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है। ऐसी अलोकतांत्रिक ताकतों के खिलाफ सभी दलों और लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। तभी संविधान की मूल भावनाओं की रक्षा संभव है। राज्य प्रभारी आशा शर्मा ने वर्तमान राजनीतिक हालातों में महिलाओं के समक्ष चुनौतियां विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और भेदभाव के खिलाफ आगामी रणनीति तैयार की और बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर भी आगामी तीन महीने की आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई। शिविर में सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से चर्चा करके जिलेवार रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रशिक्षण शिविर में 15 जिलों के नेतृत्वकारी साथियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया,राज्य महासचिव डॉ. सीमा जैन ने भी विचार रखे। इसके पश्चात शिक्षा निदेशालय पर शिक्षक संघ शेखावत के महापड़ाव पर जाकर समर्थन देते हुए कहा कि आज शिक्षक को हमें पढ़ाने दो की मांग पर आंदोलन करना पड़ रहा है यह सरकार की सरेआम बेशर्मी है। लंच के पश्चात प्रशिक्षण शिविर के दूसरे सत्र सामूहिक चर्चा से उठे सवालों का जवाब देते हुए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सरकार जो नीतियां बनाती है उनका सीधा असर महिलाओं पर पड़ता है धर्म के नाम पर औरतों को पीछे धकेलने की कोशिश की जा रही है हर धर्म और जाति में औरतों पर अन्याय होता है इसलिए महिलाओं को एकजुट होकर लामबंद होकर चुनौतियों के समाधान के लिए संघर्ष करना होगा। शाम को कलेक्ट्रेट में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव मरियम धवल ने कहा कि महिला पहलवानों के सम्मान में कल महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर से महिलाएं पहुंचेगी। इस महापंचायत में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा कि बृजभूषण सिंह व हरियाणा के मंत्री की गिरफ्तारी की जावें। अन्यथा महिलाएं अब सड़कों पर उतर कर आरपार की लड़ाई लड़ेगी।