पूर्व सैनिकों का गुस्सा उफान पर,प्रदर्शन कर जताया रोष
तहलका न्यूज,बीकानेर। पेंशन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आज पूर्व सैनिकों ने कलेक्ट्री में प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसीलदार और एसडीएम को ज्ञापन देकर वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग की। गौरव सेनानी संघ के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया। गौरव सेनानी संघ के रिटायर्ड सुबेदार किशोर सिंह ने बताया की उनके और अधिकारियों के वेतन तथा पेंशन में काफी विसंगतियां हैं । किसी जवान का लड़ाई में हाथ कटने पर 28000 रूपये मिलते है जबकि अधिकारी का हाथ कटने पर डेढ़ लाख रुपए। हाथ हाथ में फर्क क्यों। इसी प्रकार शहीद वीरांगना होने पर भी पेंशन में काफी फर्क है। जवान की वीरांगना को 28000 रुपए मिलते हैं जबकि अधिकारी की वीरांगना को 155000 रुपए मिलते हैं। किशोर सिंह ने बताया कि विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना चल रहा है। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती यह आंदोलन जारी रहेगा।
छात्रावास भूमि आवंटन को लेकर सरकार को मिले सद्बुद्वि,किया गया यज्ञ
तहलका न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में मुरलीधर व्यास कॉलोनी में एक समाज विशेष को छात्रावास के लिये भूमि आवंटन का विरोध लगातार जारी है। विरोध स्वरूप आज मुरलीधर व्यास नगर संयुक्त विकास समिति के बैनर तले करमीसर चौराहे के पास स्थित शनिदेव मंदिर के आगे सद्बबुद्धि, सद्भावना यज्ञ व सांकेतिक धरना दिया गया। समिति के संयोजक डॉ.विजय आचार्य की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने सरकार की सद्बुद्वि के लिये यज्ञ कर छात्रावास को अन्यंत्र स्थान्तरित करने की मांग की है। ऐसा न करने की स्थिति में जन आन्दोलन करने का निर्णय लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बजट घोषणा पत्र में राजकीय कन्या महाविद्यालय भी आवंटित किया है तथा उसके पास में ही राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल व उससे कुछ दूरी पर है। बिन्नानी कन्या महाविद्यालय और इस क्षेत्र में अनेक मंदिर बगेचियां तथा रिहायशी क्षेत्र है। इस क्षेत्र में छात्रावास होने के कारण भविष्य के लिए विवाद उत्पन्न होने की संभावना है। आचार्य ने बताया कि समिति किसी समुदाय विशेष का विरोध नहीं कर रही है। बल्कि इस क्षेत्र में रह रही जनता की मांग है यहां पर किसी प्रकार का छात्रावास की आवश्यकता नहीं है। अत: इस छात्रावास को कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए। धरना प्रदर्शन में उप संयोजक रास बिहारी जोशी,सुभाष आचार्य,समाजसेवी पुरुषोत्तम पुरोहित,नरेंद्र नाथ पारीक,गिरधारी सुथार,पुरुषोत्तम पुरोहित,जितेंद्र जोशी,किशन लाल,महेश श्रीमाली,धनसुख सुथार,हंसराज बिश्नोई,पार्षद प्रतिनिधि हेमाराम चौधरी,,पवन स्वामी, लक्ष्मण पंवार आदि उपस्थित थे।
मेघवाल के स्वागत में बिछाएं पलक पावड़े
तहलका न्यूज,बीकानेर। कानून मंत्री बनकर पहली बार बीकानेर पहुंचे बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल का समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। इस दौरान जिलेभर के भाजपा कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों,पूर्व पदाधिकारियों ने फूल मालाएं और भाजपा का दुपटा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर उनके साथ महामंत्री मोहन सुराणा,विधायक सुमित गोदारा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि चुनौती बड़ी है,पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में इस चुनौती को अवसर में बदलेंगे अच्छा काम करेंगे। मेरे पर विश्वास प्रकट किया है। उस पर खरा उतरेंगे और बीकानेर में हाईकोर्ट बैंच की मांग पर कुछ न कुछ करेंगे।[8:17 pm, कानून मंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर आने पर हल्दीराम प्याऊ पर दिलीप पूरी की अगुवाई में स्वागत सभा का आयोजन किया गया। विजय आचार्य, जालम सिंह भाटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत,पार्षद सुधा आचार्य, मनोज सारस्वत,महेंद्र भादू,हिमांशु शर्मा,फिरोज कोहरी, अर्जुन कुमावत सहित कई नेताओ ने केंद्रीय कानून मंत्री का 21किलो की पुष्पमाला से स्वागत किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता दिलीप पूरी,एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि बीकानेर के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि आज बीकानेर सांसद को पहली बार इतना बड़ा पोर्टफोलियो मिला है यह बीकानेर की जनता को मोदी जी का विश्वास है जो भी पद मिला बीकानेर की जनता को मिला है मैं बीकानेर की जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित करता हूं इस अवसर पर बीकानेर हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।कुम्हार समाज की तरफ से भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन ने किया केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का स्वागत हीरोज के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन लाल संवाल, जिला अध्यक्ष तिलोक चंद कुमावत,एडवोकेट आशु राम ओस्तवाल दियातरा, अर्जुन कुमावत, आसुरम बोबरवाल,दीपक महार, श्रवण कुमार बोबरवाल,राम निवास,राम स्वरूप,सहित कुम्हार समाज केअनेकों गणमान्य लोग साथ रहे।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री को प्रजापति दक्ष महाराज की तस्वीर भेंट की गई।
यातायात पुलिसकर्मी व वाहन चालक आपस में भिड़े
तहलका न्यूज,बीकानेर।एक ओर तो शहर में यातायात नियमों की पालना के लिये जिला पुलिस की ओर से अभियान चला रखा है। जिसके तहत हेलमेट पहनने के लिये प्रेरित करने के साथ साथ वाहन चलाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसकी भी सीख दी जा रही है। नियम तोडऩे वालों के खिलाफ चालान भी काटे जा रहे है। वहीं दूसरी ओर वाहन चालक पुलिस की इस समझाईश और सख्ताई पर लोग भड़क भी रहे है। ऐसे में ट्रेफिक पुलिस और वाहन चालकों के बीच तनातनी की स्थिति पैदा हो रही है। ऐसा ही मामला कोटगेट के पास देखने को मिला। जब हेलमेट न पहनकर वाहन चलाने वाले एक युवक को ट्रेफिक पुलिसकर्मी ने रोका। इस पर वह भड़क गया और यातायात पुलिसकर्मी से उलझ गया। दोनों में कई देर तक तू तू मैं-मैं होती रही। वाहन चालक ने भी देख लेने की बात कही। इस दौरान तमाशबिनों की भीड़ जुट गई और यातायात बाधित हो गया। खासी देर समझाइश के बाद दोनों माने और वाहन चालक को रवाना किया तब मामला शांत हुआ।
टैक्सी ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर दो जने घायल
तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में लॉडी बॉडी टैक्सी ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो जने घायल हो गये है। बताया जा रहा है कि ढोला मारू के पास हुए इस हादसे में युवक तो सड़क पर गिर गये। किन्तु मोटरसाइकिल टैक्सी पर अटक गई। अनियंत्रित टैक्सी चालक की स्पीड के कारण अटकी हुई यह मोटरसाइकिल पीबीएम गेट के आगे गिर गई। इसका पता लगने के बाद टैक्सी चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवकों का पीबीएम में इलाज चल रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टैक्सी चालक का पता लगा रही है।
रालोपा ने फंूका पीएम का पुतला
तहलका न्यूज,बीकानेर। दिल्ली में महिला पहलवानों के साथ गिरफ्तारी के वक्त की गई बदसलूकी के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रितक पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका। विवेक माचरा की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में रोष जताया गया कि देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों और पहलवानों के साथ केन्द्र सरकार के शह पर पुलिस ने जो किया वो निदंनीय है। एक ओर तो केन्द्र सरकार बेटी बचाओ और महिला सशक्तिकरण की पैरवी करती है,वहीं दूसरी ओर महिला पहलवानों के साथ दुव्र्यवहार किया गया। वो उचित नहीं था। जिसने देश को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार की हठधर्मिता के कारण पहलवानों को अपने मैडल गंगा में प्रवाहित करने को मजबूर होना पड़ा। इसके लिये रालोपा अब सड़कों पर उतरकर आरपार की लड़ाई लडेगी।