तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जिसके शव को पुलिस ने पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी मिली है कि ईदगाह बारी के सामने रहने वाले चंद्र तंवर ने हरोलाई हनुमान मंदिर रोड पर बने एक श्मशान घाट में पेड़ पर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी ने दो दिन पहले जहर खा लिया था। जिसकी रविवार शाम को मौत हो गई और मृतक महिला के पीहर पक्ष ने प्रताडऩा का मामला दर्ज करवाया था। जिससे आहत होकर चंद्र ने फांसी लगा ली।मृतक की पुष्करणा स्टेडियम के नीचे मोटरसाइकिल वगैरह ठीक करने की दुकान है।दरअसल, रविवार को रंजना नाम की एक महिला ने सुसाइड कर लिया। रंजना ईदगाह बारी के पास रहती थी। उसने जहर खा लिया था। पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद उसके पिता प्रदीप भाटी ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया। इसमें पति चंद्र प्रकाश, ससुर कंवरलाल, सास मीना और ननद रेखा और ननदोई हर कुलिश भाटी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।इसके बाद एफआईआर से परेशान होकर पति चंद्र प्रकाश ने घर के पास ही एक श्मशान घाट में पहुंचकर पेड़ से फंदा लगा लिया।
दो दिन में दो बच्चों के सर से उठा माता-पिता का साया
घटना के बाद से दोनों परिवार सदमे में है। पत्नी की मौत के बाद इस तरह पति की सुसाइड ने हर किसी को सकते में डाल दिया है। रंजना और चंद्रप्रकाश के दो बच्चे हैं। दो ही दिन में मां और बाप दोनों दुनिया छोड़कर चले गए हैं। दोनों मामलों की छानबीन सीओ सिटी पवन भदौरिया करेंगे। फिलहाल चंद्रप्रकाश के परिवार की ओर से कोई एफआईआर नहीं दी गई है। बल्कि पोस्टमार्टम के आधार पर ही छानबीन की जा रही है।