तहलका न्यूज,बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के हाल ही में हुए चुनाव का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते समाज की किरकिरी हो रही है। इस विवाद से बचने के लिये चुनाव संचालन समिति व समाज के मौजिज लोगों की बैठक आज रानीबाजार स्थित स्वर्णक ार भवन में हुई। मैराथन चली बैठक में सर्वसम्मति से पूरे चुनावी प्रक्रिया की जांच करने पर सहमति बनने के बाद तय हुआ कि निर्वाचित अध्यक्ष जांच प्रक्रिया चलने तक किसी प्रकार के पद का दुरूपयोग नहीं करेंगे और न ही शपथ ग्रहण समारोह करेंगे। साथ ही दोनों अध्यक्षों की ओर से लगाएं गये आरोप प्रत्यारोपों की भी जांच पड़ताल कमेटी की ओर से की जाएगी। इस दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हुकुम चंद कांटा ने अपना पक्ष रखते हुए संचालन समिति के समक्ष तथ्य भी रखे। जिस पर समिति की ओर से सफाई दी गई कि पूर्व में शिवनारायण मौसूण की ओर से चुनाव स ंचालन का कार्य देखा जा रहा था। अंतिम मतदाता सूची तैयार कर जारी करने के बाद उन्होंने अचानक त्यागपत्र दे दिया। जिसके बाद नये चुनाव अधिकारी द्वारा उसी मतदाता सूची को आधार बनाकर चुनाव करवाएं गये। इसमें गड़बड़ी हुई है या नहीं। इसकी जांच चुनाव समिति के वर्तमान पदाधिकारी कर लेंगे। अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आती है तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी। हालांकि इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष लांबा को भी अपनी बात रखने का मौका दिया गया। परन्तु वे शपथ ग्रहण करवाने की बात पर अड़े रहे और बीच मीटिंग छोड़कर चले गये। दस सदस्यीय संचालन समिति में दो जने भी लांबा के साथ निकल लिए। फिलहाल छ:घंटे की बैठक में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने,मतदाता सूची,मतपत्रों की जांच,वोट रजिस्ट्रर की जांच पर अंतिम निर्णय हुआ ताकि समाज की छवि खराब न हो। बैठक में चुनाव संचालन समिति के भंवरलाल लावट,रमेश जोड़ा,सांवरलाल धूपड़,मांगीलाल कूकरा,सुभाष मौसूण,विजयराज,राजेश कुमार सहित समाज के गणमान्य व युवा मौजूद रहे।