तहलका न्यूज,बीकानेर। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा मंगलवार को पुरानी जेल रोड स्थित मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकली। रथयात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। रथयात्रा मंदिर से कोटगेट, फड़ बाजार चौराहा, केईएम रोड होते हुए रतन बिहारी पार्क परिसर िस्थत रसिक शिरोमणी मंदिर पहुंची। रथयात्रा के दौरान पूरे मार्ग में सड़कों के दोनों और खड़े श्रद्धालुओं ने रथों में विराजित भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र की मूर्तियों के दर्शन किए। रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ के जयकारों की गूंज रही।

मंदिर में दर्शन-पूजन, हुए धार्मिक अनुष्ठान
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से पहले निज मंदिर में सुबह से दर्शन-पूजन का क्रम चला। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की मूर्तियों के दर्शन किए। पुजारी गणेश पांडे के अनुसार हवन में आहुतियां दी गई। शाम को महा आरती के बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलभद्र की मूर्तियों को निज मंदिर से बाहर लाया गया व विभिन्न प्रकार के पुष्पों से श्रृंगारित रथों में मूर्तियों को विराजित किया गया। भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी के अनुसार इस दौरान सरजूदास जी महाराज,जुगल राठी,अविनाश जोशी,आनंद बोहरा सहित बड़ी स ंख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालु उपिस्थत रहे।

नौ दिनों तक पूजन व मनुहार
भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र अगले नौ दिनों तक रसिक शिरोमणी म ंदिर में विराजित होंगे। यहा नित्य पूजन-दर्शन के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों, पक वानों का भोग अर्पित किया जाएगा व मनुहार की जाएगी। नौ दिनों के बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलभद्र पुन: पुरानी जेल रोड िस्थत निज मंदिर में पहुंचेंगे।