तहलका न्यूज,बीकानेर। गौरक्षा सेवा समिति के बैनर तले 26 जून से तीन जुलाई तक गौरक्षा धोरा भीनासर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए आयोजन से जुड़े दिलीप पुरी ने बताया कि योगी रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में होने वाली इस भागवत कथा के तहत अनेक प्रसंगों का वाचन भागवताचार्य राकेश भाई पारीक के मुखरविद से होगा। इसके लिये जिले के दस अलग अलग स्थानों से बसों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा के साथ भागवत कथा सप्ताह का आगाज होगा। समिति के मिलन गहलोत ने बताया कि तीन जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू दीक्षा,हवन व महाप्रसादी का आयोजन होगा। इस दौरान कथा के पोस्टर का विमोचन योगी रामनाथ जी महाराज,कथा वाचक राकेश भाई पारीक सहित अनेक जनों के द्वारा किया गया।

यहां से होगी बस की रवानगी
गहलोत ने बताया कि किलचू,कानासर,सागर,सिंजगुरू,कुम्हारों की धर्मशाला लालगढ़,भोलासर,सिटी कोतवाली,गोपेश्वर बस्ती,कुम्हारों का मोहल्ला बंगलानगर,चौधरी कॉलोनी से बसें रवाना होकर शहर के अनेक मार्गों से होती हुई नखत बन्ना धाम भीनासर पहुंचेगी।