जयपुर। राजस्‍थान में चक्रवाती तूफान का असर खत्‍म होने के साथ ही गर्मी का दौर तेज हो गया है। बीते दिनों हुई जमकर बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई थी। लेकिन, अब उमभरी गर्मी ने सुकून छीन लिया है। इस बीच, राहत की खबर यह है कि अगले 48 घंटे में बारिश का दौर दुबारा शुरू हो सकता है।मौसम विभाग के अनुसार, 25 जून से प्री–मानसून बारिश की गतिविधियों शुरू होने वाली है। इस दौरान तेज हवा चल सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। विभाग के अनुसार, 27 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मानसून का भी प्रवेश हो सकता है। इस बार मानसून की स्थिति सामान्‍य बताई जा रही है।