जयपुर। राज्य सरकार सेवानिवृत्त कार्मिकों को भी दीपावली का बोनस देगी। शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा के साथ राजस्थान पेंशनर मंच के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में मंच की इस मांग पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। मंच के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश क्रांतिकारी और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरज प्रकाश टाक ने बताया कि मंच की ओर से दिए गए 23सूत्रीय मांग पत्र पर बैठक में चर्चा हुई जिसमें मंच की तीन मांगों पर सहमति बनी है। सरकार ने पेंशनर्स को 65 वर्ष पर 5 प्रतिशत 70 वर्ष पर 10 प्रतिशत 75 वर्ष पर 15 प्रतिशत व 80 वर्ष पर 20 प्रतिशत पेंशन अभिवृद्धि की भी सैद्धांतिक सहमति दी है साथ ही डॉक्टरकी ओर से पेंशनर्स के लिए लिखी गई सभी दवाइयां पहले की तरह आरजीएचएस स्कीम के तहत निशुल्क दिए जाने पर भी सहमति मिली है। मंच के साथ हुई बैठक में वित्त विभाग, पेंशन विभाग, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मंच के प्रतिनिधि शामिल थे।