तहलका न्यूज,बीकानेर। भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक मदन दिलावर द्वारा कांग्रेसजनों को पागल की संज्ञा पर दिए गये बयान पर पलटवार करते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि जो व्यक्ति खुद पागल होता है,उसे दूसरे लोग भी पागल दिखते है। मंत्री ने कहा कि मदन दिलावर पहले ऐसे विधायक है जिनको विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सबसे अधिक लताड़ा जाता है,इन्होंने रिकॉर्ड बना रखा है। मंत्री ने कहा कि दिलावर अपने समाज के ही नहीं है,तो सोचिए इनका स्तर क्या होगा। मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि मदन दिलावर जिस विधानसभा क्षेत्र से आते है, उस क्षेत्र की जनता उन्हें कैसे झेलती है,उनके समझ से परे है। मंत्री ने कहा कि भाजपा विधायक को बीकानेर व खाजूवाला के बारे में कोई जानकारी है नहीं,आरएसएस के इशारों पर काम करने वाला व्यक्ति है जो विधानसभा में भी ऐसा ही करता है। मंत्री ने कहा कि विधानसभा में नारे लगते है कि मदन दिलावर को आगरा भेज दो। ऐसे में अनुमान लगा लिजिए कि वास्तव में पागल कौन है। मंत्री ने खाजूवाला में युवती से रेप व मर्डर के मामले पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने पहले दिन आईजी व एसपी को फोन पर बात कर कहा था मामले में पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करें और चाहे अपराधी कितना बड़ा क्यों न हो उसे गिरफ्तार कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाया जाए। अगर पुलिस चार दिन देरी नहीं करती तो इन पागलों को बोलने का मौत ही नहीं मिलता, फिर भी पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। मंत्री ने कहा कि भाजपा ने मृतक युवती के परिजनों व पूरे प्रकरण को आईजेक कर रखा था, मृतका के शव को रखकर राजनीति की जा रही थी। 48 घंटे तक अंतिम संस्कार नहीं करने दिया। मंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि अगर मृतक के बॉडी से लिये गए सैंपल में रेप, गैंगरेप तथा हत्या के सिम्टम्स नहीं आये तो इसके जिम्मेवारी भारतीय जनता पार्टी के वे नेता होंगे जो धरने पर बैठे थे। मंत्री ने कहा कि बॉडी को लेकर इतना लंबा वही बैठत है जिनके पास जनाधार नहीं होता।