तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित गोदारा गैंग के तीन मुख्य सदस्य एवं ईनामी व हार्डकोर गुर्गों को नासिक से गिरफ्तार किया है। इनमें नोखा निवासी कमल डेलू,खिंदासर निवासी श्रवण सिवर व जयसिंहमगरा निवासी विजय पाल शामिल है। इसके अलावा बीकानेर,जोधपुर व सीकर में वांछित व ईनामी अपराधियों को भी पकड़ा है। इनमें अभियुक्त कमल डेलू व श्रवण सींवर की गिरफ्तारी पर पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से एक एक लाख का ईनाम घोषित कर रखा था। वहीं कमल डेलू पर बीकानेर पुलिस द्वारा 25 हजार,जोधपुर पुलिस द्वारा 15 हजार के ईनाम की घोषणा कर रखी थी। वहीं विजयपाल पर बीकानेर पुलिस ने 40 हजार का इनाम घेाषित किया हुआ है। इन पर राजू ठेहठ की हत्या करवाने के लिये मुल्जिमों को को हथियार सप्लाई करवाने का आरोप भी है। कमल व श्रवण ने ए के 47 की सप्लाई करवाना भी स्वीकार किया है। इनकी गिरफ्तारी में नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल,कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह,आईटी सैल के हैड कानि दीपक यादव,हैड कानि दिलीप सिंह,कानि श्रीराम,राजूराम व सूर्य प्रकाश की विशेष भूमिका रही। गिरफ्तारी से बचने के लिये आरोपियों ने भेष बदल बदलकर भारत के अनेक राज्यों व नेपाल में फरारी काटी। तीनों के अपराधिक रिकार्ड है। इनमे मारपीट,आम्र्स एक्ट,एनडीपीएस एक्ट,हत्या,धोखाधड़ी के मामले जिले के अनेक थानों में दर्ज है।

तीनों के खिलाफ इतने दर्ज है मुकद्दमें
एसपी ने बताया कि 23 वर्षीय कमल डेलू के खिलाफ में पांच,पांचू में एक,जेएनवीसी में एक,जोधपुर शहर व ग्रामीण थाने में तीन,सीकर में एक तथा बाड़मेर थाने में एक मामला दर्ज है। वहीं श्रवण सींवर के खिलाख सदर व सीकर में तथा विजयपाल विश्नोई के खिलाफ सदर,नाल,पीलीब ंगा,देशनोक,राजलदेसर,बीछवाल में एक एक,पांचू में पांच,नयाशहर थाने में दो,नोखा थाने में दो मामले दर्ज है।