तहलका न्यूज,बीकानेर। पिछले दिनों राजीव गांधी मार्ग पर एक दुकान के आगे मिले बुजुर्ग के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान ओमप्रकाश खत्री के रूप में हुई है। मृतक का आज असहाय सेवा संस्थान व खिदमतगार खादिम सोसायटी के सेवादारों की मदद से अंतिम संस्कार किया गया। गौरतबल रहे कि 26 जून को राजीव गांधी मार्ग, पर एक दुकान के आगे एक बुजुर्ग मृत अवस्था में मिला था। जिसके मुंह के उपर गहरे घाव थे यह व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीडि़त था। सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के सेवादार तथा खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सेवादारों राजकुमार खडग़ावत,ताहीर हुसैन, सोएब भाई, उमाशंकर भाटी,जेठाराम तंवर, अब्दुल सत्तार, रमजान, मो जुनैद आदि ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया था। बाद में उसके परिजनों की खोज खबर की गई। जिस पर संस्थान के सदस्यों को उनके दो परिजन मिले। जिनको लेकर विधि विधान से आज बुजुर्ग का अंतिम संस्कार उनके पुत्रों 12 वर्षीय राहुल व 11 वर्षीय गणेश के हाथों करवाया गया। अंतिम संस्कार करवाने में संस्थान के सभी सेवादों के साथ राहुल, गणेश,मि_ू लाल, घनश्याम, महावीर,मूलचंद के साथ सेवादारों का सहयोग रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आठ जुलाई को बीकानेर यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। जामनगर से अमृतसर तक ग्रीन कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कॉरिडोर के बीकानेर के हिस्से के पास ही करेंगे। नौरंगदेसर में होने वाली आमसभा के लिए स्थान तय किया जा रहा है, साथ ही स्टेज और आम जनता के बैठने की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है।