तहलका न्यूज,बीकानेर।राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में हो रही कांग्रेस की बैठक पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि इन बैठकों का कोई असर नहीं होगा, क्योंकि कांग्रेस में आलाकमान का कोई महत्व नहीं है।यह बात केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने जिला उद्योग संघ में पत्रकारों से बातचीत में कही। मेघवाल ने कहा कि जब आलाकमान ने खड़गे और अजय माकन को जयपुर भेजा तब विधायक मीटिंग के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंच गए थे। खुद अशोक गहलोत ने हाईकमान का कहना नहीं माना था।अब अगर अब दिल्ली में कोई निर्णय होता है तो उसका कोई मायने नहीं हैं। मेघवाल ने कटाक्ष में कहा कि कांग्रेस में सब कुछ सही नहीं है। मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर कार्यक्रम राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए। मोदी यहां अपने 9 साल के प्रयासों का हिसाब देने आ रहे हैं।केन्द्रीय मंत्री ने कहा है कि आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने वाली है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने 471 करोड रुपए की कार्य योजना तैयार की है।उन्होंने कहा कि इस योजना की क्रियान्विति के बाद बीकानेर रेलवे स्टेशन पर भी एयरपोर्ट सरीखी सुविधाएं होगी। नौरंगदेसर में पीएम की प्रस्तावित सभा को लेकर केन्द्रीय मंत्री बीकानेर में है। वे लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। आज रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिल उद्योग संघ कार्यालय में वे पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि बीकानेर में पीएम मोदी 36 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों को लोकार्पित करेंगे।केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि पूर्व प्रस्तावित विकास कार्यों के साथ ही प्रधानमंत्री यहां पर 8 से 10 हजाार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात बीकानेर को दे सकते है। इसमें कई तरह कार्य होने है। उन्होंने कहा कि पीएम की सभा ऐतिहासिक होगी।
“धरती कहे पुकार के” ड्रामे का होगा मंचन
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम की सभा स्थल पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नाटक “धरती कहे पुकार के” का मंचन किया जाएगा। इससे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा भी जुड़ा है। यहां होने वाले मंचन में बीकानेर के कलाकारों को मौका दिया गया है। नाटक का मंचन सभा स्थल पर ही होगा।
विकास का रोडमेप :
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बीकानेर के विकास के लिए पूरा रोड मैप तैयार किया गया है। पीएम की सभा के दौरान बीकानेर को कई तरह की सौगातें मिलेगी। साथ ही बीकानेर सोलर हब है। आने वाले दिनों में कई विकास कार्य होने है।